Voter ID Status कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

Voter ID जिसे हिंदी में मतदाता पहचान पत्र भी कहा जाता है, देश के नागरिकों के लिए बेहद ही जरुरी है, इसकी मदद से देश के नागरिक अपना मूल्यवान मत प्रत्याशी को देते हैं, अपना मत देने के लिए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में होना बेहद ही जरुरी है, और मतदाता सूची में नाम होने के लिए आपके पास निर्वाचन कार्ड का होना बेहद ही जरुरी है.

जिन नागरिकों ने वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, और वह अब अपने Voter ID Status की जांच करना चाहते हैं, वे इस लेख में दिए गए चरणों का पालन करके अपने वोटर आईडी स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.

Voter ID Status देखने की प्रक्रिया

अगर आपने हाल ही में निर्वाचन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, और आप अब यह चेक करना चाहते हैं, कि आपका निर्वाचन कार्ड अब तक बना है, या नहीं या कब तक बन जाएगा, इसके लिए आपको Voter ID Status Track करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:

चरण -1: नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाएं.

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • अब आपके सामने नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • यहाँ आपको एक मतदाता से जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण विकल्प दिखेंगे.
NVSP

चरण -2: Track Application Status विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब आप होमपेज पर मौजूद Track Application Status पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आपको लॉग इन करना पड़ेगा.
  • यहाँ आप अपने ईमेल और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करें.
NVSP Login

चरण -3: Voter ID Status देखें.

  • लॉग इन करने के बाद आप अपने प्रोफाइल डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
  • यहाँ आपको Applied Form के अंतर्गत आपके द्वारा आवेदन किए गये फॉर्म का स्टेटस दिखेगा.
  • यहाँ फॉर्म स्वीकार होने पर Approved और रिजेक्ट होने पर Rejected दिखाई देगा.
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगनाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें