Voter ID Card के लिए आवेदन कैसे करें? जानें

Voter ID प्राप्त करने के लिए नागरिक को सबसे पहले वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, वोटर आईडी बनवने की प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी गई है. इस लेख में हम आपको Voter ID के लिए आवेदन करने के बारे में विस्तार से बताएँगे.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं, और आप अपना वोटर आईडी बनवाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा:

  • सबसे पहले आप VOTERS’ SERVICE PORTAL - https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आप होमपेज पर मौजूद New Registration For General Electors विकल्प के तहत मौजूद Fill Form 6 भरना होगा, आपको बता दें कि हर एक आवेदक के लिए Voter ID Card Online Application Form 6 भरना बेहद ही जरुरी है.
Voter ID Fill Form 6
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉग इन पेज खुल जाएगा, ऐसे में अगर आपके पास अभी तक लॉग इन आईडी नहीं है, तो आप Sign UP विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको बस ईमेल आईडी और नंबर की आवश्यकता होगी.
 Voter Portal Login
  • लॉग इन करने के बाद आप अपने डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
  • इसके बाद पुनः आप Fill Form 6 के ऊपर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने Voter ID Application Form 6 खुल जाएगा, जिसमें आपसे आपकी कई सारी डिटेल्स मांगी जाएंगी.
  • मांगी गई सभी डिटेल्स को आपको विधिवत भरना है,
Voter ID Form 6
  • FORM 6 को भलीभांति भरने के बाद आप Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद वोटर आईडी कार्ड के लिए आपका आवेदन भलीभांति सबमिट हो जाएगा.
💡
आवेदन सबमिट करने के बाद आप चाहें तो होमपेज पर मौजूद विकल्प Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने आवेदन की स्थिति का भी पता लगा सकते हैं.
Track Application Status

जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
💡
उपरोक्त में से अगर आपके पास कोई एक दस्तावेज भी है, तब भी आप निर्वाचन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं, इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो भी जरुरी है.
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगनाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें