Voter List Download कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया

आपको पता होगा कि वोटर आईडी का उपयोग हमारे देश में बहुत से कार्यों के लिए किया जाता है, यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप मतदान नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको पहले इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा, फिर आपका नाम मतदान लिस्ट या वोटर लिस्ट में आ जाएगा, और तब जाकर आप मतदान कर सकते हैं।

इस लेख में मैं आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें के बारे में नीचे विस्तार से बताऊंगा की कैसे या किन चरणों का उपयोग करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, और साथ ही इस लिस्ट में अपना या अपने इलाके के लोगों के नाम को खोज सकते हैं, जिससे वे भी बिना किसी दिक्कत के मतदान कर सकें।

वोटर लिस्ट डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको मतदान सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक "https://voters.eci.gov.in/download-eroll" पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके समक्ष एक पेज प्रकट होगा, उसमें से आपको राज्य का नाम, जिले का नाम, Assembly Constituency के बाद भाषा का चयन करके नीचे स्थित कैप्चा को भरना होगा।
Choose state
  • फिर इसके बाद नीचे आपको बहुत सारे ग्राम पंचायत की सूची आ जाएगी, उसमें से आपको अपने मतदान स्थल और की संख्या और नाम दिया रहेगा, आपको जहां का डाउनलोड करना है, उसे ढूढें।
  • फिर इसके बाद उसे के दाहिनी ओर स्थित "Draft Roll - 2024" वाले अनुभाग में स्थित डाउनलोड वाले चिन्ह या साइन पर क्लिक करें।
Draft Roll - 2024
  • क्लिक करते ही आपकी मतदान सूची डाउनलोड हो जाएगी, आप उसे खोलकर सारी जानकारी प्राप्त या देख सकते हैं।
Voter list

वोटर लिस्ट में कौन - कौन से जानकारी उपलब्ध रहती है -

  • मतदाता का नाम
  • क्रमांक
  • मतदाता के पिता या पति का नाम
  • आयु
  • लिंग
  • मकान संख्या
  • फोटो यदि उपलब्ध हो तो।
💡
मैंने आपको उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश की जानकारी दी है, आप किसी भी प्रदेश के निवासी हो आप चाहें तो अपने प्रदेश का नाम करके उपर बताए गए चरणों का पालन करके मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।
सम्बंधित लेख
लेटेस्ट ब्लॉगनाम से आईडी सर्च करें
लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंस्टेटस देखें
ऑनलाइन आवेदन करेंवेरिफिकेशन करें
Aadhaar Card लिंक करेंवोटर आईडी में पता बदले
डाउनलोड करेंलिस्ट डाउनलोड करें
करेक्शन करेंDuplicate Voter ID Card
EPIC नंबर डाउनलोड करेंऑनलाइन सर्च करें